ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जय माता दी फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का किया गया आयोजन ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत के बेलहथ गांव स्थित खेल मैदान में शनिवार को जय माता दी फुटबॉल क्लब के तत्वधान में फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह युवा समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने फीता काट कर खेल कार्यक्रम का उदघाटन किया। इसके बाद उन्होंने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए परिचय प्राप्त किया। तब उन्होंने फुटबॉल को किक कर खेल का शुभारम्भ किया। वहीं प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पतीला पंचायत के युवा मुखिया व फुटबॉल खेल आयोजन के आयोजन कर्ता अमित कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार व बलियारी पंचायत के प्रभारी मुखिया पुरुषोत्तम कुमार रवि भी मौजूद थे। फुटबॉल मैच प्रारम्भ होने से पहले मुख्य अतिथि विकास दुबे व विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि उदघाटन मैच प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी बनाम शिवपुर पंचायत के देवडीह गांव की टीम के बीच खेला गया। जहां कांडी की टीम टॉस जीती थी। मैच काफी आकर्षक था। अंत में देवडीह कई टीम 01 गोल से जीत गई। वहीं युवा समाजसेवी विकास दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल खेलने से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास तो होता ही है। साथ ही युवा खेल क्षेत्र में भी अपना कैरियर पा सकते हैं। जबकि युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा की इस प्रकार खेल कार्यक्रम का आयोजन होने से युवाओं में खेल के प्रति जोश व उत्साह बढ़ता है। मौके पर जय माता दी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष बिट्टू कुमार, कन्हाई कुमार, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, सचिव अविनाश प्रभाकर, उपसचिव बालकेश पासवान, उपाध्यक्ष प्रदीप पासवान, कुंदन साव, व लव कुमार, नारायण पासवान, विजय दुबे, पीकू दुबे सहित काफी संख्या में गणमान्य व सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post