ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पति विदेश में, घर में फंदे से झूलती मिली सम्या! तीन बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़।




महराजगंज- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घर के अंदर 35 वर्षीय सम्या पत्नी मुन्ना का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। सुबह जब परिजनों की नजर सम्या पर पड़ी तो वे चीख पड़े। देखते ही देखते पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गांव वालों की मदद से महिला को नीचे उतारा और तत्काल सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया है।

परिजनों के अनुसार, सम्या पिछले दो महीनों से मानसिक तनाव में थी। उसका पति मुन्ना करीब दो माह पहले रोजगार की तलाश में विदेश गया था। घर पर सम्या तीन बच्चों—14 वर्षीय लक्ष्मीना, 12 वर्षीय विराट और 8 वर्षीय अंश—के साथ रह रही थीं। मां की अचानक मौत से तीनों बच्चे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।


परिवार का कहना है कि सम्या पैसों के लेन-देन को लेकर तनाव में चल रही थी, लेकिन उसकी मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इधर ग्रामीणों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि “मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। एक तरफ तीन मासूमों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ गांव में इस बात को लेकर अफवाहों का दौर जारी है कि आखिर सम्या ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी है।

       प्रभारी महराजगंज

          कैलाश सिंह। 


Post a Comment

Previous Post Next Post