थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती जिले के थाना लालगंज छेत्र के विकास खण्ड कुदरहा ब्लॉक के रामकेश कुमार ग्राम बगही के सचिव द्वारा परिवार रजिस्टर नकल में की जा रही है हेरा फेरी
परिवार रजिस्टर नकल में किसी कारण बस पिता का नाम गलत हो जाने से ग्राम सचिव रामकेश कुमार को शिकायत पत्र के साथ पूरे क्रूफ के साथ दिया गया परिवार रजिस्टर नकल में नाम सही करने के लिए तो ग्राम सचिव रामकेश द्वारा बताया गया की आपको कैसे पता परिवार रजिस्टर नकल में नाम गलत है शिकायत कर्ता द्वारा जबाब दिया गया की परिवार रजिस्टर नकल निकाले है .
ग्राम सचिव रामकेश कुमार द्वारा पुराना परिवार रजिस्टर नकल और पूरा डाकुमेंट माँगा गया शिकायत कर्ता द्वारा आधार कार्ड परिवार रजिस्टर नकल और हाई स्कूल का मारसीट दिया गया जिसमें साफ दिखाई दें रहा है की मार सीट 2012 का है और आधार कार्ड में और मारसीट में दोनों में पिता का नाम मैच कर रहा है पिता जी का स्वर्गवास 25-08-2024 में हुआ है और मार सीट 2012 का हैं ग्राम सचिव रामकेश कुमार द्वारा आधार कार्ड मार सीट दोनों फर्जी बताया जा रहा है और आधार कार्ड मार सीट को फर्जी बता कर परिवार रजिस्टर नकल देने में अना कानी किया जा रहा हैं।
