संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP आज दिनांक 20/11/2025 को उनि अजय तिग्गा साथ प्र.आ विवेकानंद शर्मा , आ.मुकेश कुमार, आ विकाश कुमार और आ शशि शेखर सभी रेसुब पोस्ट गया तथा प्र.आ.सर्वजीत राय अ०आ०शा० गया , गया रेलवे स्टेशन में गस्त करने के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 के दिल्ली फूट ओवर ब्रिज के पास यात्रियों द्वारा मौखिक सूचना दिया गया कि पांच नाबालिक लड़के डरा और सहमा बैठे हुए हैं जो घर से भाग कर किसी गाड़ी से बाहर जा रहे है। उक्त सुचना के आलोक मे खोज-बिन किया गया तो उक्त बच्चे स्टेशन पर मिले जिसे सहज महसूस कराते हुए नाम पता पूछने पर अपना नाम पता क्रमश: (1)उम्र 14 वर्ष, पिता- पता-ग्राम जमुनिया, पोस्ट-रामरायचक , थाना- सिरदला, जिला-नवादा (बिहार), (2)उम्र 14 वर्ष , पिता- पता ग्राम-जमुनिया, पोस्ट- रामरायचक, थाना-सिरदला, जिला-नवादा (बिहार), (3)उम्र 13 वर्ष , पिता-पता ग्राम-जमुनिया, पोस्ट- रामरायचक ,थाना-सिरदला, जिला- नवादा (बिहार), (4)उम्र 15 वर्ष, पिता- पता ग्राम-भंडार , पोस्ट-पर्सतरी, जिला-हजारीबाग (झारखंड) एवं (5)उम्र 14 वर्ष , पिता-पता ग्राम-जमुनिया, पोस्ट- रामरायचक ,थाना-सिरदला जिला-नवादा (बिहार) बताया। गया रेलवे स्टेशन आने का कारण पूछने पर बताया कि सभी जलगांव मुंबई जा रहे है, उपरोक्त पांचो नाबालिक लड़कों के साथ परिवार का कोई सदस्य या गार्जियन नहीं था। उपरोक्त पांचो नाबालिक लड़कों के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो तथा किसी मानव तस्करी का शिकार ना हो ,उज्जवल भविष्य हेतु रेस्क्यू किया गया और रेलवे सुरक्षा पोस्ट गया में लाया गया तथा रेलवे चाइल्ड लाईन हेल्प डेस्क गया के केस वर्कर मकसूद आलम को सूचित किया गया। रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया के केस वर्कर मकसूद आलम को उपरोक्त सभी नाबालिक लड़कों को उनि अजय तिग्गा द्वारा सकुशल व ठीक ठीक सुपुर्द किया गया।
=====================
रेसुब पोस्ट गया के साथ संयुक्त रूप से अपराधीक गतिविधि एवं निगरानी के क्रम में प्लेटफार्म सं0 01के हावडा एफओबी रैम्प के पास संदिग्ध अवस्था में दो महिला एवं एक पुरूष बैठा देखा गया जो गश्ती दल को देखकर वहॉ से अपना अपना बैग व झोला उठाकर तेजी से जाने लगा जिसे घेरकर पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम क्रमशः(01) पिंकी देवी उम्र 28 वर्ष पति विकाश प्रसाद निवासी बैंक मोड, थाना भूली जिला धनबाद(02) निक्की कुमारी उम्र 20 वर्ष पिता अरूण शर्मा निवासी एरूरी थाना पकरी ग्राम जिला नवादा (03) प्रेम कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रविन्द्र कुमार रवि निवासी रामें थाना नारदीगंज जिला नवादा बताया। तत्पश्चात उपरोक्त तीनों के कब्जे के बैग एवं झोले की तलाशी लिया गया तो कुल 56.5 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसे मौके की कारवाई कर बरामद शराव को जप्त किया गया और उपरोक्त अभियूक्त को गिरफ्तार किया गया तथा जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहॉ सउनि मृत्युंजय कुमार अकेला रेसुब पोस्ट गया द्वारा दिये गये लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 326/25 अंतर्गत धारा 30 (एं)बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद जप्त शराब की कीमत ₹ 20180 है।
