ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती में कुआनो नदी पर बना बांस का पुलः गोनार घाट पर ग्रामीणों के सहयोग से आवागमन सुगम.

 



थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.



ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :बस्ती जनपद के कुदरहा विकास खंड की ग्राम पंचायत गोनार में कुआनो नदी पर बांस का पुल बनकर तैयार हो गया है। यह पुल समाजसेवी हरिओम यादव और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है।


इस पुल के निर्माण से बड़गों, भिटहा, महादेवा, बरतनिया, बारीघाट सहित दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यह पुल विशेष रूप से समय माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख मार्ग बन गया है।


पुल का निर्माण कार्य 18 नवंबर को शुरू हुआ था और अब यह पूरा हो चुका है।

इस बांस के पुल के निर्माण में भावी प्रधान पद के प्रत्याशी हरिओम यादव, कोटेदार नंदकिशोर यादव, जय शंकर यादव, गोवर्धन, शैलेश कुमार, विपिन यादव, अजय यादव, प्रहलाद यादव, बाबूराम, कुलदीप यादव, शंकर यादव, ऊदल यादव, भोले कुमार, परमवीर, मनोज कुमार, दीपक कुमार, राम सिंह यादव, मनभरन, नीरज, झिनकू बाबा, राजित राम यादव, राधेश्याम यादव, मोहित यादव, पलटन यादव, मोहन लाल, विशेष कुमार और रामजीत यादव सहित गांव के कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post