थाना लालगंज से रामजीत की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP बस्तीः- कलवारी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25-25 हजार के इनामिया दो अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार, चैन स्नैचिंग व एटीएम फ्रॉड गैंग का खुलासा.जिले में सक्रिय चैन स्नैचिंग और एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले अंतर्जनपदीय गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इनामिया अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। थाना कलवारी, थाना कोतवाली और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए इन दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, लूटी गई चैन, नकदी और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
मुख्य अभियुक्त संजीत पुत्र शिशपाल को मांझा खुर्द नदी किनारे झाड़ियों से दोपहर करीब 2 बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार किया गया। वहीं दूसरा इनामिया मंजित कुमार पुत्र विजेंद्र को सुबह करीब 7 बजे टांडा-कलवारी लिंक रोड पर डकही मोड़ के पास दबोचा गया। गैंग का तीसरा सदस्य विक्रांत पुत्र विरमपाल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
↑मुठभेड़ के दौरान एक वारदात में थाना कलवारी के थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट को पार करती गोली निकल गई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
बरामदगी में मिले अवैध तमंचे, कारतूस, चैन और नकदी
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, पीली धातु की दो चैन, 2620 रुपये नकद और दो बाइक-टीवीएस अपाचे व टीवीएस रेडान - बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार बरामद चैन थाना कोतवाली क्षेत्र में हाल में हुई घटना से संबंधित हैं।
संजीत और मंजित पर घोषित था 25-25 हजार का इनाम
दोनों आरोपी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ कई जिलो में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। संजीत के आपराधिक इतिहास में आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर, साइबर क्राइम, डकैती, छिनैती, फर्जी एटीएम से पैसे निकालने और हत्या जैसे मामलों में 12 मुकदमें दर्ज पाए गए हैं।
बस्ती में बीते दिनों चैन स्नैचिंग और एटीएम फ्रॉड की घटनाओं की जांच में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर इनकी संलिप्तता पाई गई थी।
बस्ती में होटल लेकर रहते थे, कई जिलों में वारदात का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत ने क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में बताया कि यह गैंग बस्ती के अच्छे होटलों में कमरा लेकर रहता था और वहीं से घटनाओं की प्लानिंग करता था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गैंग बस्ती के अलावा आजमगढ़, अकबरपुर, देवरिया और कई अन्य जिलों में भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
वहीं, गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की ओर से 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि इनके गैंग में कुल 24 सदस्य हैं। हाल की वारदातों में इनके हिस्से में प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये आए थे, जबकि पिछले दो दिनों में 90-90 हजार रुपये मिले थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 चन्दन कुमार व उनकी टीम, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शेषनाथ यादव व टीम, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह (कोतवाली), तथा कलवारी व कोतवाली थाने के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
