गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के दो पंचायत में कांडी व लमारी कला में रविवार को आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने दोनों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विधायक नरेश प्रसाद सिंह ,जिला नोडल पदाधिकारी महेश्वर कुमार, बीडीओ राकेश सहाय, प्रमुख नारायण यादव ,जिला पार्षद सुषमा कुमारी,नेहा कुमारी , मुखिया विजय राम,शशि कुमारी, बीडीसी कमला देवी ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।कांडी पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 789 आवेदन मिले जबकि लमारी कला पंचायत में 632 आवेदन मिले।जिसमें कांडी पंचायत में जाति प्रमाण पत्र के लिए 3,आय का 12,जन्म प्रमाण पत्र के 2 ,नया राशन कार्ड व राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 32,दाखिल खारिज वादों का निष्पादन 18,भूमि धारण प्रमाण पत्र 3,पेंशन योजना 21, मनरेगा योजना जॉब कार्ड 16, पशुधन योजना के 23,बाल विकास 10,आवास के 250, अन्य 124 तथा मईया योजना के लिए 275 आवेदन मिले।उधर लमारी कला पंचायत में कुल 632 आवेदन मिले।जिसमें पेंशन के 23,मईया सम्मान योजना के 203,राशन कार्ड के लिए 19, मनरेगा के 37, दाखिल खारिज के 5 ,जाति प्रमाण पत्र के 2, निवास के 1,श्रम विभाग के 2,पशुपालन के 48 तथा अबुआ आवास के 292 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही लमारी पंचायत के कार्यक्रम में 4 महिलाएं उषा देवी,सुर्ती देवी,वर्षा देवी व पूजा कुमारी का वाल विकास द्वारा गोदभराई का कार्यक्रम किया गया।साथ ही विधायक नरेश प्रसाद सिंह व बीडीओ राकेश सहाय ने तीन छोटे बच्चे आदया सिंह,प्रिया कुमारी व प्रियांशु कुमारी को खीर खिलाकर मुहजुठी का रश्म पूरा किए।साथ ही दस असहाय लोगों के बीच कम्बल तथा 20 लोगों के बीच धोती साड़ी का भी वितरण किया गया।जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया।
मौके पर मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि विजय राम व रिंकू सिंह ने सभी को अंगवस्त्र व फूल माला देकर स्वागत किए।मौके पर , जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,उप मुखिया दिलीप कुमार ,पंचायत सेवक शाहिद अंसारी ,नीतीश कुमार,प्रधान लिपिक अजित कुमार,हरिनाथ चन्द्रवँशी, सहित कई लोग उपस्थित थे।