ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सुबह की सन्नाटे में हादसे का तड़का— तेज रफ्तार कार ने ली महिला की जान, चालक टायर फटने से गए दबोचाये.



महराजगंज:-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–गोरखपुर मार्ग पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बसहिया खुर्द निवासी 38 वर्षीय पूनम यादव की एक तेज रफ्तार डिज़ायर कार की टक्कर से मौत हो गई। सुबह करीब 6:30 बजे पूनम यादव सड़क किनारे अपने घर लौट रही थीं, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।


हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पूनम यादव रोज़ की तरह सुबह गोबर फेंककर घर वापस आ रही थीं, तभी यह हादसा हो गया।

टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। रास्ते में कार का टायर फट गया, जिसके चलते लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक  सिंह मौके पर पहुंचे और कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका पूनम यादव के पति चईतु यादव सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। घर पर दो मासूम बच्चे—आर्यन (14) और आर्यश (10)—अपनी मां की असमय मौत से सदमे में हैं। परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।

इलाके के लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है। स्थानीय निवासी सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम लगाने की मांग उठा रहे हैं।

         प्रभारी महराजगंज 

          कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post