ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खेत में काम बना काल — रोटावेटर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, गांव में सन्नाटा.




महराजगंज:-कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के ग्राम सभा नौनिया उर्फ नेटूअहिया में शनिवार दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आए 14 वर्षीय गिरजेश की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की चीख भी किसी के कानों तक न पहुंच सकी और कुछ ही पलों में परिवार की खुशियों पर पहाड़ टूट पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, नौनिया निवासी अमरीश उर्फ मुनीब का पुत्र गिरजेश ट्रैक्टर के साथ खेत की जुताई के लिए गया था। जुताई के दौरान अचानक एक तेज झटका लगने से वह ट्रैक्टर से नीचे जा गिरा और देखते ही देखते पीछे लगे रोटावेटर में फंस गया, जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। ग्रामीणों ने जब तक दौड़कर उसे निकालने की कोशिश की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

गिरजेश कक्षा 6 का छात्र था और घर में अपनी एकमात्र बहन प्रीति (16) का छोटा भाई। परिवार का इकलौता बेटा होने के कारण उसकी मौत ने परिजनों को पूरी तरह तोड़ दिया है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का हर चेहरा गमगीन है।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पूरे क्षेत्र में फैलते ही मातमी सन्नाटा पसर गया।मासूम की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को अंदर तक हिला दिया है। घर से लेकर गांव तक सिर्फ एक ही सवाल—कैसे हुई घटना_

गांव के लोगों की आंखें नम हैं और हर कोई इस अप्रिय घटना पर गहरा दुख व्यक्त कर रहा है। यह हादसा खेतों में सुरक्षा और सतर्कता की गंभीर जरूरत पर फिर एक बार बड़ा सवाल खड़ा करता है।

      प्रभारी महराजगंज 

       कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post