ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्यूशन को निकली मासूम की जिंदगी छीन ले गई रफ्तार — पिकअप की टक्कर से छात्रा की मौत, इलाके में मातम.

 


महराजगंज:- कोल्हुई थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्यूशन के लिए घर से निकली एक छात्रा को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा बहादुरी बाजार के पास हुआ, जहां सड़क पर अचानक सामने आए वाहन ने छात्रा को इतनी भीषण चोट पहुंचाई कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला और टक्कर के बाद वह वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप को थाने पहुंचाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।


उधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतक छात्रा के घर में कोहराम मच गया। माता-पिता, भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों में तेज गति से वाहन चलाने वालों के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला। लोग लगातार बढ़ते सड़क हादसों के लिए लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।सड़क हादसों की लगातार बढ़ती घटनाएँ एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती हैं। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सतर्क रहें, रफ्तार नियंत्रित रखें और पैदल चलने वालों व कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दें। हादसे के बाद इलाके में यातायात की निगरानी बढ़ा दी गई है और अधिकारियों का कहना है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

यह दर्दनाक घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि सड़क पर एक पल की लापरवाही भी अनमोल जिंदगी को छीन सकती है।

       प्रभारी महराजगंज 

          कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post