सासाराम :-बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सासाराम में प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने चुनाव की सभी तैयारियों की समीक्षा की और मीडिया को विस्तृत जानकारी दी।
प्रेस ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष गश्ती दल बनाए गए हैं और संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे बिना किसी भय के मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
