सासाराम :-बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शनिवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आयोजित इस सभा में उमड़ी भीड़ ने माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।
अपने भाषण में अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “लालू जी ने अब तक सिर्फ घोटाले किए हैं, जबकि एनडीए की सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है।” उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद सासाराम में मेडिकल कॉलेज सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
गृह मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “बिहार में मुख्यमंत्री की सीट नीतीश जी के लिए सुरक्षित है, जैसे केंद्र में प्रधानमंत्री की सीट नरेंद्र मोदी जी के लिए है। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे लोग कभी इन पदों तक नहीं पहुंच सकते।”
अमित शाह ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख किया और कहा कि जनता विकास के मुद्दे पर एक बार फिर एनडीए को भारी बहुमत से सत्ता में लाएगी।
