ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शिकारपुर में दो पक्षों में भयंकर भिड़ंत! सिर फटने तक चली ईट पत्थर, चार थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा – मुख्य मार्ग रहा घंटों जाम!

 




महराजगंज:- भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिकारपुर गांव में रविवार को दो पक्षों में हुए विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। सीताराम उर्फ सितई यादव पुत्र रामाज्ञा यादव और गोविंद यादव पुत्र स्व.राम सवेरे यादव के बीच निजी जमीन पर खड़ा लोडर और ट्रैक्टर हटाने को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में ईट पत्थर चल गए। देखते ही देखते मामला भयंकर मारपीट में बदल गया, जिसमें कई लोगों के सिर फट गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्राधिकारी सदर, श्यामदेउरवा थाना, घुघली थाना, भिटौली थाना और सदर कोतवाली महाराजगंज की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया।


बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें ईंट-पत्थर चलने से सीताराम के घर के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि गोविंद यादव के सिर पर भी चोट के निशान पाए गए थे। इस घटना पर पुलिस ने सीताराम पक्ष की तहरीर पर गोविंद पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मगर आज लगभग दोपहर बाद फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मुख्य मार्ग पर जमकर मारपीट हुई, जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दी। आधे घंटे तक यातायात ठप रहा।

पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया और दोनों पक्षों के कई लोगों को थाने ले जाकर बैठाया गया। देर शाम तक पुलिस दोनों पक्षों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी हुई थी। शिकारपुर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, भिटौली पुलिस के साथ अन्य थानों की फोर्स और एंबुलेंस भी मौके पर तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस घटना में किस-किस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती है और प्रशासनिक कार्रवाई किस हद तक होती है।

        प्रभारी महराजगंज 

           कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post