थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :*लालगंज*- बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के विकास खण्ड कुदरहा बाजार में बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे एक मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति और बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान कुदरहा निवासी राम बहादुर (52) पुत्र राम आसरे और शशांक (3) पुत्र संजय के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में निजी वाहन से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जिनकी पहचान पंकज पुत्र सुरेश, रेनू पत्नी सरोज और करीना पुत्री सुरेश के रूप में हुई है। ये सभी गाजीपुर जिले के निवासी हैं और बस्ती में किराए पर रहते हैं। वे रामपुर से बस्ती की तरफ जा रहे थे, तभी कुदरहा बाजार में यह दुर्घटना हुई।
सूचना मिलने पर डायल 112 और लालगंज थाना की कुदरहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर चौकी पर ले गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
