ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आजाद इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का हुआ शुभारंभ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट ‌





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड  में कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क में बुधवार को आजाद इलेक्ट्रिक स्कुटी शो रूम का शुभारंभ हुआ। इस संबंध में उक्त शो रूम के प्रोपराइटर मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि गरुड़ा कम्पनी की चार प्रकार की स्कूटी हमारे यहां मिलेगी। जो पहला रेंज है तेंतीस हजार पांच सौ रूपए, दूसरा डबल लाईट में अड़तीस हजार और एक अधीरा लीड है जिसका किमत पैंसठ हजार है जिसमें पांच बैटरी लगा हुआ है अगर इसी लिथियम बैटरी लगा कर अस्सी हजार में दिया जाएगा। और जो आज कस्टमर गाड़ी लेता है तो उसे मुफ्त में हेलमेट दिया जाएगा, साथ ही फाइनेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध है।


उन्होंने मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा है कि निःसंकोच हमारे शो रूम में पहुंचकर एक बार सेवा प्रदान करने का मौका दें। किसी भी ग्राहक को कोई भी परेशानी नहीं होगी। मौके पर रामनाथ साव, सुग्रीव राम, हातिम खलीफा, खुर्शीद आलम, अख्तर अंसारी, रब्बानी बाइक सेंटर, सद्दाम खलीफा, अमीरका यादव, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post