मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 03/11/2025 औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड में संज्ञा समिति एक बैठक कर निर्णय लिया गया कि बासुकीनाथ पांडेय बने अध्यक्ष, राजेश रंजन मिश्र सचिव, दिनेश पांडेय कोषाध्यक्ष और अमित कुमार पांडेय संयुक्त सचिव बनाया गया। संज्ञा समिति गयाधाम गया जी जिला इकाई औरंगाबाद के आह्वान पर ग्राम धनिवार में अभिभावक आचार्य गोपाल पांडेय के आवास पर संज्ञा समिति जिला इकाई औरंगाबाद के अध्यक्ष अशोक पांडेय के अध्यक्षता में और उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन के कुशल संचालन में प्रखंड बारुण (दक्षिणी) का गठन किया गया। केंद्रीय कमेटी के सहसचिव आशुतोष पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही प्रख्यात ज्योतिर्विद अभिभावक श्रीराम पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यकम के विधिवत शुरुआत भगवान सूर्य के पूजन और मंत्रोचार के साथ किया गया। तत्पश्चात गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। सर्वसम्मति से बासुकीनाथ पांडेय को अध्यक्ष, राजेश रंजन मिश्रा सचिव, दिनेश कुमार कोषाध्यक्ष, अमित कुमार पांडेय संयुक्त सचिव जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दुर्गादत्त मिश्र, पीयूष मिश्र दीपक कुमार मिश्र बनाए गए।
कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ज्योतिर्विद श्रीराम पांडेय ने कहा कि
संज्ञा समिति पिछले 6 महीना से बहुत अच्छा कार्य कर रही है। हम सभी लोगों को एक सूत्र में चलकर ज्यादा से ज्यादा शाकद्वीपीय परिवार को जोड़ने पर बल देना है।
बतौर विशिष्ट अतिथि अभिभावक आचार्य गोपाल पांडे ने उपस्थित लोगों को बताया कि संज्ञा समिति शाकद्वीपीय ब्राह्मण का पुराना संगठन है। हम सभी लोगों को मिलजुल करके आगे बढ़ाना है और वर्तमान कमेटी बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने भी अपनी बातें उपस्थित लोगों के बीच रखा।चयन होने के उपरांत नवचयनित पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराया गया।
इस बैठक में केंद्रीय सह सचिव आशुतोष पाठक, संज्ञा समिति जिला इकाई के अध्यक्ष अशोक पांडेय, उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन, कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र, अंकेक्षक भारती भूषण, सहसंयोजक हरी पाठक, मीडिया हेड राज पाठक, कार्यालय प्रभारी पंडित पंडित रौशन मिश्र, जिला कार्यकारिणी सदस्य आचार्य विशाल मिश्र, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, सह सचिव शुभम कुमार पांडेय, विनोद पांडेय, राजेश रंजन मिश्र, अमित कुमार पांडे, दिनेश पांडे, पीयूष मिश्रा, दुर्गादत्त मिश्रा, दीपक मिश्रा, ऋतिक मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
