ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नेपाल सीमा पर नौतनवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 17 बोरी यूरिया खाद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक बरामद....





महराजगंज, 03 नवम्बर 2025 — नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे क्षेत्रों में तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के सख्त निर्देशों का असर लगातार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह थाना नौतनवा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 बोरी भारतीय यूरिया खाद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारतीय यूरिया खाद को नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मैनियहवा चौराहा पर घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया, जहां से सुबह लगभग 09:15 बजे दो अभियुक्त पकड़े गए।

बरामदगी का विवरण:कुल 17 बोरी भारतीय यूरिया खाद

दो मोटरसाइकिल — UP56Y8042 और UP56AV0991

गिरफ्तार अभियुक्त: जितेन्द्र साहनी, पुत्र रामशंकर साहनी, निवासी हरदी डाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज, उम्र 24 वर्ष। सुग्रीव यादव, पुत्र शिवकुमार यादव, निवासी हरदी डाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज, उम्र 22 वर्ष।पुलिस ने बरामद यूरिया खाद, दोनों मोटरसाइकिल व अभियुक्तों को धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना कर दिया है।

पकड़ने वाली पुलिस टीम:------------

 उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव। हेड कांस्टेबल रामनिवास यादव।इस कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने टीम की सराहना करते हुए ऐसे अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

          प्रभारी महराजगंज

             कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post