ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरपीएफ़ सासाराम और क्राइम ब्रांच द्वारा 80 हजार की विदेशी शराब की गई जप्त साथ 02 तस्कर गिरफ्तार।




 ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA:-सादर अवगत कराना है, कि आज दिनांक 03.11.2025  को रे0सु0ब0 पोस्ट सासाराम/प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार तथा क्राइम ब्रांच, रेलवे सुरक्षा बल/डीडीयू अर्जुन कुमार यादव के निर्देशानुसार उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ आरक्षी पंकज कुमार सिंह, तथा आरक्षी बबलेश कुमार मीणा सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम तथा सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार सिंह साथ आरक्षी सुभेष राय दोनों अपराध आसूचना शाखा/डीडीयू सभी मिलकर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार बिहार चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधी गतिविधि की निगरानी एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु सासाराम रेलवे स्टेशन में अपराधिक निगरानी कर रहे थे। उसी क्रम में दो व्यक्तियों को 08 अदद अंग्रेजी व देशी शराब के भरे बैगों के साथ पकड़ा गया। बाद दोनों व्यक्तियों को सभी बैगों के साथ  गाड़ी संख्या महाबोधि एक्सप्रेस के  सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर उतारा गया। बाद दोनों व्यक्तियों का नाम व पता पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना अपना नाम व पता क्रमशः 1. अंकित कुमार गुप्ता उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र ठाकुर प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम सकरी,थाना कुदरा, जिला कैमूर (बिहार) तथा 2. सुमन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र प्रदीप राम निवासी ग्राम पड़री, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार), बताया गया। बाद प्लेटफार्म पर ही दोनों से समक्ष गवाहन विधिवत उक्त सभी 08 अदद बैगों को खुलवाकर चेक करने पर दोनो के कब्जे से कुल 109.345 लीटर, विदेशी व देशी शराब, sale for up only लिखा हुआ,जिसका कुल अनुमानित मूल्य 81,000/- रूपया है, बरामद किया गया।  बाद जप्त शराब व गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को जप्ती सूची व शिकायत पत्र के साथ रेल थाना सासाराम को सुपुर्द किया गया जहां राजकीय रेल पुलिस सासाराम के द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धारा में कांड  दर्ज कर जांच का भार अवर निरीक्षक संतोष कुमार को सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post