ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कांडी थाना का किया निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश




 ATH NEWS 11:-गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सोमवार को कांडी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना की विधि व्यवस्था, मालदा निष्पादन, लंबित मामलों और अपराध नियंत्रण समेत कई बिंदुओं पर जांच की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।



*निरीक्षण के दौरान एसपी ने क्या कहां*


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह थाना के अंदर की विधि व्यवस्था, मालदा निष्पादन, और लंबित मामलों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह देख रहे हैं कि ओडी प्रभारी समय पर बैठते हैं या नहीं, और किसी भी मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है या नहीं।


*एसपी ने दिए कई दिशा निर्देश*


निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना के पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को थाना में समस्या लेकर आने पर थाना पुलिस के द्वारा उचित व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।


*निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी*


निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार, चिरंजीवी मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार, कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, एसआई रविशंकर मिश्रा, आशीर्वाद महतो, विनय माझी, मनोज राम, अरविंद सिंह, अरुण पासवान, रौशन राम, जुली टुडू समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post