ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जीविका दीदीयों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प।

 


मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।

औरंगाबाद। आज दिनांक 05/ 11/ 2025 जीविका दीदियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प ,स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में आज जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए संकल्प सभा आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने एकजुट होकर मतदान के महत्व को रेखांकित किया और यह शपथ ली ,कि वे स्वयं मतदान करेंगी तथा अपने आसपास के प्रत्येक मतदाता को 11 नवम्बर 2025 को मतदान केंद्र तक पहुँचाने के लिए प्रेरित करेंगी।दीदियों ने शपथ के माध्यम से संदेश दिया कि 

हम सबका एक ही लक्ष्य, 100% मतदान लोकतंत्र की मज़बूत पहचान।

इस अवसर पर जीविका दीदियों ने कहा कि वे घर-घर जाकर महिलाओं और युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी और “बैलट बिटिया” अभियान के तहत समाज के हर वर्ग तक लोकतंत्र का संदेश पहुँचाएँगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post