रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
कोचस /रोहतास:-आज दिनांक 5-11-2025 को अपराहन करीब 7:30 बजे कोचस थानान्तर्गत डायल 112 के वाहन से सड़क दुर्घटना कारित हुईं।जिसमे एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी होगये है।
इस घटना में प्रथम दृष्टया डायल 112 के सैफ चालक की लापरवाही प्रतीत हो रही हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम 2 के द्वारा घटना स्थल पहुच कर जाँच की गई और वाहन के सैफ चालक की लापरवाही प्रतीत होने के कारण हिरासत में लेकर कारवाई की जा रही हैं।
घायल परिवार में से 3 लोग की स्थिति खतरे से बाहर हैं। और एक व्यक्ति की स्थिति स्थिर हैं ।जिसकी निगरानी की जा रही हैं।
सभी घायलों को समुचित इलाज की निगरानी की जा रही हैं।
घटना के सम्बंध प्राथमिक र्दज कर अग्रतर करवाई की जा रही हैं।।
Tags
#CRIME
