सासाराम (रोहतास): देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सासाराम के त्रिलोचन घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर घाट पर सैकड़ों दीपों की लौ ने तट को स्वर्गिक आभा से आलोकित कर दिया।
महावीर स्थान त्रिलोचन घाट पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दीप जलाए और गंगा आरती में भाग लिया। “हर हर गंगे” और “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गंगा आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना की। वहीं, घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन और स्वयंसेवक भी तैनात रहे।
देव दीपावली के इस अवसर पर त्रिलोचन घाट की झिलमिलाती रोशनी और भक्तों की आस्था ने सासाराम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
Tags
पूजा अर्चना
