सासाराम, रोहतास: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सासाराम विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में स्थाई और मजबूत सरकार के लिए एनडीए गठबंधन को जीत दिलाना आवश्यक है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास और सुशासन के लिए एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता को भारी मतों से विजयी बनाएं। इस अवसर पर दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ एनडीए नेता मंच पर मौजूद रहे। सभा में भारी जनसमूह उमड़ा और पूरे क्षेत्र में चुनावी उत्साह देखने को मिला।
"बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सासाराम विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में स्थाई और मजबूत सरकार के लिए एनडीए गठबंधन को जीत दिलाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की कि वे विकास और सुशासन के लिए एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता को भारी मतों से विजयी बनाएं। इस अवसर पर दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ एनडीए नेता मंच पर मौजूद रहे। सभा में भारी जनसमूह उमड़ा और पूरे क्षेत्र में चुनावी उत्साह देखने को मिला।"
