गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त के घर पर न्यायालय से जारी इस्तेहार को उसके घर पर चस्पा किया । कांडी थाना कांड संख्या 15/023 के आर्म्स एक्ट के अलावे विभिन्न धाराओं के दो अभियुक्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के ओबरा थाना के 10 नई बस्ती निवासी रिकेश सिंह उर्फ बस्तिया ,पिता विजय कुमार सिंह व आशीष कुमार उर्फ गुड्डू पिता महेश सिंह के घर पर इस्तेहार चस्पा किया गया। इस्तेहार चस्पा करते हुए एसआई रौशन राम ने कहा कि न्यायालय द्वारा जारी नोटिस को फरार अभियुक्त के घर पर चस्पा किया गया है आगे न्यायालय का जो आदेश होगा पुलिस कार्रवाई करेगी।
