महराजगंज:- 01 नवंबर 2025 मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना चौक पुलिस द्वारा शनिवार को जीएसपी कॉन्वेंट स्कूल में बालिकाओं के बीच महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रहीं। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को नए कानूनों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर बालिका को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस दौरान छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी-वन स्टॉप सेंटर, पॉक्सो एक्ट और मिशन शक्ति जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस टीम ने बालिकाओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में वे निःसंकोच 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता नंबर), 112 (आपातकालीन नंबर) और 1930 (साइबर ठगी शिकायत नंबर) पर संपर्क कर सकती हैं।
साथ ही, कार्यक्रम में बाल विवाह, दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता संदेश दिया गया। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को पंपलेट वितरित कर उनके अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वे समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से निभा सकती हैं।
मिशन शक्ति का यह कार्यक्रम थाना चौक पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा व जनजागरूकता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह

