सासाराम:- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सासाराम के डीएवी स्कूल में राज्य कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। इस प्रशिक्षण में निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा रही है ताकि मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
हालांकि, तेज बारिश और विद्यालय परिसर में फैले कीचड़ के कारण कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई कर्मियों ने बताया कि बारिश की वजह से प्रशिक्षण स्थल तक पहुंचने और कार्य करने में कठिनाई हो रही है। इसके बावजूद सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में जुटे हुए हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ आज वैलिड पेपर से होने वाले मतदान अभ्यास की प्रक्रिया भी जारी है। प्रशासन ने बताया कि यह अभ्यास मतदान दिवस पर किसी भी तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी त्रुटि से बचने के लिए आवश्यक है। मौसम की बाधाओं के बावजूद चुनावी तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।

