थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :
*लालगंज*- बस्ती जिले के थाना लालगंज छेत्र में उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से आए 13 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी आज से ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों में जमीनी स्तर पर शोध और अध्ययन कार्य शुरू करेंगे। यह कार्य 8 से 16 नवंबर तक चलेगा।
ये अधिकारी ग्राम पंचायत पांऊ, बैड़ारी मुस्तकाम और रसूलपुर में अपना शोध कार्य संपन्न करेंगे। इन ग्राम पंचायतों में अध्ययन के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
खंड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज ने इस कार्य में सहयोग के लिए सचिव रवि पांडेय, राकेश कुमार और महेंद्र यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इस पहल का उद्देश्य स्थानीय विकास प्रक्रियाओं को समझना और प्रशिक्षु अधिकारियों की प्रशासनिक कार्यों के प्रति समझ को बढ़ाना है।
