ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा: सड़क पर टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत; टैटू से हुई मृतक की पहचान.

 



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .


लालगंज - लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरहा लालगंज मार्ग पर स्थित जिभियांव चौराहे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने सड़क पर टहल रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसने दम तोड़ दिया। शुरुआती दौर में पहचान मुश्किल थी, लेकिन युवक के हाथ पर बने टैटू से शिनाख्त में मदद मिली। बाद में, मृतक के परिजनों ने आकर उसकी पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

विवरण

बीती रात, शनिवार/रविवार 1/2.11.2025 की देर रात्रि, थाना लालगंज जिभियांव चौराहे के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर करीब 30-32 वर्षीय युवक का शव पड़ा था, जिसने नीली पैंट और आसमानी शर्ट पहनी हुई थी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

पहचान में टैटू ने की मदद

देर रात होने के कारण शव की पहचान तुरंत नहीं हो पा रही थी। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से बंटी-बबली पाउच, शराब की एक पाउच, गुटखा, बीड़ी और माचिस मिली। सबसे अहम सुराग उसके दाहिने हाथ पर 'सोनू यादव' और बाएं हाथ पर 'कंचन' नाम के टैटू थे, जो अंग्रेजी में गुदे हुए थे। एंबुलेंस बुलाकर शव को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

परिजनों ने की पुष्टि

बाद में, मृतक की पहचान सोनू यादव पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना कलवारी, जनपद बस्ती, उम्र करीब 32 वर्ष, के रूप में हुई। पता चला कि सोनू अपनी मोटरसाइकिल से शराब की दुकान पर आया था, जहाँ उसने शराब पी। इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी जान चली गई।

मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए हैं और उन्होंने शव की पहचान कर ली है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post