महराजगंज:-पनियरा क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक गरीब परिवार का सहारा छीन लिया। राम आसरे उर्फ़ पन्नेलाल (35), जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे, बीती रात एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8 बजे राम आसरे सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह पनियरा आरकल के पास पहुँचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह सड़क किनारे दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक राम आसरे अपने पीछे पत्नी इंदु देवी, 6 वर्षीय बेटे शिव कुमार, 4 वर्षीय बेटी ज्योति और वृद्ध पिता रामवृक्ष प्रसाद को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में कमाने वाले सदस्य की मौत ने उन्हें टूटकर रख दिया है।
हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए पड़ोसियों ने दाह संस्कार के लिए आपस में चंदा इकट्ठा कर सहयोग दिया, जो समाज की पीड़ा और संवेदनशीलता दोनों को दर्शाता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परिवार को आर्थिक मदद दी जाए और दुर्घटना करने वाली कार व चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह

