महराजगंज:-जनपद में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखा। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस लाइन में बड़े स्तर पर पुलिस बल को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई।
एएसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी प्वाइंट से लेकर मार्ग सुरक्षा तक प्रत्येक व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाएँ। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, वीवीआईपी मूवमेंट, एस्कॉर्ट ड्यूटी तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जरा-सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से अनुशासन, सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने को कहा। साथ ही संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक व्यवस्था की समय-समय पर समीक्षा कर आवश्यक सुधार तुरंत सुनिश्चित करें, ताकि मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
ब्रीफिंग के दौरान जनपद के विभिन्न थानों व शाखाओं से पहुंचे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
