रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
चौसा/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय महिला अनिता देवी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतका की पहचान नंदजी रजक की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है। घायलों में 20 वर्षीय संतोषी कुमारी (पुत्री – मदन रजक) और 44 वर्षीय राजकुमारी देवी शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों महिलाएं अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रही थीं। तभी अचानक पास की पुरानी अर्ध पक्की दीवार गिर पड़ी और तीनों उसके नीचे दब गईं। घटना होते ही पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा ग्रामीणों की मदद से तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया।
सभी को अचेत अवस्था में चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल संतोषी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिजनों और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय बीडीसी सदस्य जगदंबा वैद्य ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि मतदान से एक दिन पहले हुई इस घटना ने पूरे गांव को मर्माहत कर दिया है।
