गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता गढ़वा महेश्वर कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय, जिला परिषद नेहा देवी पंचायत मुखिया पूजा कुमारी व सहायक अभियंता निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव ने उपस्थित सभी प्रखण्ड कार्यालय कर्मियों को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।
बता दें कि आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहां जन्म प्रमाण पत्र के लिए 04, आपूर्ति विभाग राशन कार्ड 16, आवास प्रमाण पत्र 06, दाखिल खारिज 03, कल्याण विभाग 01, कृषि सीसीसी 05, पशुपालन 50, अबूआ आवास 62, मइयां सम्मान योजना 228, बिजली विभाग 01, पेंशन 72, जॉब कार्ड 20, ई- श्रम कार्ड 14, आय प्रमाण पत्र 05, जाती प्रमाण पत्र 04 सहित अन्य विभाग के लिए फॉर्म व आवेदन लिए गए बाल विकास परियोजना की ओर से चार महीलाओं की गोंद भराई भी कार्यक्रम किया गया। मौके पर बीपीओ सोनू कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रविन्द्र मेहता, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका राणा तबसुन, देवेन्द्र कुमार, सीआई संदीप कुमार गुप्ता, जेई देवकुमार सिंह, रोजगार सेवक मोहम्मद असलम खान, राजस्व कर्मचारी गणेश सिंह चौधरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत सिंह सहित अन्य कर्मी व काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।
