गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमारी कलां निवासी महावीर विश्वकर्मा की पत्नी लीलावती देवी ने कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है कि मेरा पति महावीर विश्वकर्मा मुझे और हमारी दो पुत्री मुस्कान कुमारी 13 वर्ष कोमल कुमारी 12वर्ष को छोड़ कर किसी और औरत से शादी कर लिया और वह लगभग दो साल से अपने घर से फरार है और नहीं घर पर बाल बच्चों से बातचीत करता है इस संबंध मेंलीलावती देवी ने बताई की मेरी शादी 2009 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राजी खुशी मन से सुदामा विश्वकर्मा के पुत्र महावीर विश्वकर्मा के साथ हुआ था मेरे पति महावीर विश्वकर्मा गुजरात में काम करते थे वहीं पर वह किसी अन्य औरत के साथ शादी किए है तब से नहीं हमसे न ही बच्चों से कोई बात चित करते जब की वह अपना मां बाप से बातचीत करते है पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने के बाद लीलावती देवी और उनके दो पुत्री को भरण पोषण शिक्षा दीक्षा के लिए दर-दर ठोकर खाना पड़ रहा है बेसहारा होकर प्रशासन से पति द्वारा किए गए ना इंसाफी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है लीलावती के पिता नरेश विश्वकर्मा भाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने अपनी बहन के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है.
