महराजगंज-नगर पंचायत पनियरा वार्ड नंबर 10 स्थित मास्टर कॉलोनी में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलोनी के पीछे बने पोखरे में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
सुबह करीब सात बजे कुछ महिलाएं रोज की तरह पोखरे के किनारे पानी भरने गई थीं, तभी उन्होंने पानी में एक महिला का शव तैरता देखा। महिलाओं ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पनियरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोखरे से बाहर निकलवाया।
शव की अब तक नहीं हो सकी पहचान------
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसके गले में मंगलसूत्र, कानों में झुमके और बाएं हाथ में ब्रेसलेट के आकार का धागा बंधा मिला, जिस पर अंग्रेजी में “Sanjana” लिखा हुआ है।
इसके अलावा महिला के बाएं पैर में छह उंगलियां होना एक अहम सुराग माना जा रहा है, जो पहचान में मददगार हो सकता है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं — कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके।
आसपास के थानों को दी गई सूचना------------
थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान के प्रयास जारी हैं। आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है ताकि किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने पर मिलान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि, “प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।”
इलाके में फैली सनसनी और दहशत--------
घटना के बाद मास्टर कॉलोनी क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। लोग इस बात से हैरान हैं कि महिला कौन थी और वह वहां कैसे पहुंची।पुलिस CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है।
इस रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। लोग अब प्रशासन से शीघ्र सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।
