संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP-गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, गुप्त सूचना के आधार पर 17 कार्टून विदेशी शराब के साथ 01 पिकअप को किया गया जप्त :-वरीय पुलिस अधीक्षक, गयाजी के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को मद्देनज़र रखते हुए गया पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा इस अवैध कारोबार में संलिप्त तस्करों माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में,आज दिनांक-04/11/2025 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गुरारू थानान्तर्गत बगड़ीहा रेल्वे गुमटी के पास एक पिकअप में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष गुरारू एवं गुरारू थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ बगड़ीहा रेलवे गुमटी के पास वाहन चेकिंग किया गया तो चेकिंग के 2025 दौरान एक पिकअप नं० बी०आर० 02 एम 4716 जिसमें इमामगंज के प्रत्याशी दीपा मांझी का पोस्टर लगा हुआ था। तत्पश्चात् उक्त पिकअप का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 17 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस प्रकरण में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेज की जांच की जा रही है, ताकि इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर उनकी त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।इस संबंध में गुरारू थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :-
विदेशी शराब-17 कार्टून
पिकअप-01
