रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
डिहरी ऑन सोन/रोहतास:- आज दिनांक 4-11-2025 दिन मंगलवार डेहरी काफी हॉट सीट बन चुका हैं 212 डेहरी विधान सभा चुनाव क्षेत्र लोजपा आर के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह को प्रत्याशी। पार्टी प्रमुख चिराग पासवान द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद डिहरी उनके निवास पर खुशी का माहौल था वहीं पार्टी उम्मीदवार का सिंबल दिए जाने के बाद समर्थकों सहित शुभचिंतकों में जश्न का माहौल छा गया। बधाईयां देने वालों का तांता भी लगा रहा और लोग फोन पर जानकारी लेते रहे। राजीव रंजन सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए भी लोगों में काफी चर्चित हैं। विधान सभा क्षेत्र के अकोढ़ी गोला प्रखंड अंतर्गत पकड़ियां गांव निवासी सोनू सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि पोलिटिकल रही है और उनके पिता स्व ललन सिंह एक सफल ठेकेदार के साथ ही प्रतिष्ठित राजनीतिक नेता भी थे। वह डेहरी से वर्ष 2019 के उपचुनाव में रासपा सेकुलर से चुनाव लड़े थे हालांकि उन्हें जीत की सफलता नहीं मिली थी। एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह की पत्नी नीतू सिंह अकोढ़ी गोला की प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य रही हैं।
आज जब ए टी एच न्यूज़ 11 के रोहतास ब्यूरो डिहरी विधानसभा के तेतराढ बाजार पहुचे तो देखे की लोजपा के प्रत्यासी सोनू सिंह के समर्थन में प्रचार प्रसार करते महिलाएं जोर जोर से सोनू सिंह जिंदा बाद जिंदा बाद के नारे लगाते दिखी।
