डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 :- बिहार में वर्तमान सरकार लोगों की आकांक्षा पर खरी नहीं उतरी है। आज भी यहां का वंचित समाज जिल्लत का जीवन जी रहे है। वही राष्ट्रीय जनता दल एवं इंडिया गठबंधन द्वारा सभी जातियों को साथ लेकर चलने में असमर्थ है तथा उनका अधिकार और हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है। उक्त बातें आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण ने सोमवार को डेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर हाई स्कूल मैदान में महती सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने अपने प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह को जिताने की अपिल किया और कहा कि अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं अपनी अधिकार के लिए अपना प्रतिनिधि चुने। उन्होंने कहा कि आपकी आवाज को पटना में फतेह बहादुर सिंह और दिल्ली में आपका भाई चंद्रशेखर आजाद उठाने का कार्य करेगा। रावण के आगमन पर एएसपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और जय भीम के नारे गूंज उठे। चंद्रशेखर आजाद रावण ने होटल बुद्ध विहार से लेकर कर्पूरी चौक और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक से अकोदी गोला तक रोड शो किया एवं महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक फते बहादुर सिंह ने दे कर सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए फटे बहादुर सिंह ने कहा कि मैं समाज के अंतिम कतार में खड़े लोगों की हक और अधिकार के लिए लड़ने का कार्य किया है और जब तक हमारी सांस चलेगी मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं अपने 5 वर्षों में जो भी कार्य किया है वह सब जनता को समर्पित है और आगे भी आपका वोट मिला तो चुनाव जीतकर आपकी सेवा करूंगा।
