ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लोकसभा में प्रतिपक्ष के राहुल गांधी के द्वारा महागठबंधन के लिए कुटुंबा में एक जनसभा कियें।





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज दिनांक 05/11/2025 औरंगाबाद जिले के कुटुंबा उच्च विद्यालय के मैदान में लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा एक जनसभा किया गया। जिसमें महागठबंधन के प्रत्याशी पक्ष में अपने बहुमूल्य मत देकर जिताने के अपील कियें। जनसभा के मंच पर महागठबंधन के प्रत्याशी कुटुंबा विधानसभा से राजेश कुमार, औरंगाबाद विधानसभा से प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह, नबीनगर विधानसभा से प्रत्याशी अमोद चंद्रवंशी मंच पर उपस्थित थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के सरकार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री केवल नाम के रह गयें है। अपने संबोधन में कहा कि मोबाइल के क्षेत्र में देश में प्रचलन विदेशी सामान पर निर्भर है, जहां मेड इन चाइना है इस निर्भरता को समाप्त करने की जरूरत है।मेड इन चाइना की जगह मेड इन बिहार करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में बीस साल से सरकार चला रहे हैं लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को समाप्त कर दिया है। महागठबंधन के सरकार बनाने के दिशा में जनता कार्य कर रही है और जनता मन बना लिया है। नीतीश कुमार को गद्दी से उतार कर दम लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, औरंगाबाद विधानसभा प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह, नबीनगर प्रत्याशी अमोद चंद्रवंशी को भारी मतों से जिताने की अपील किया।


इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,यूवा नेता आशुतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, इरफान अहमद, प्रखंड प्रवक्ता रामाकांत पाण्डेय वैगरह मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post