थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-कुदरहा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को भोर से ही सरयू नदी के ऐतिहासिक नौरहनी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान भक्तों ने दीपदान और तुलसी पूजन कर समाज के कल्याण की कामना की।
गायघाट, कुदरहा, बगही, परमेश्वरपुर, छरदही, शंकरपुर, ईजरगढ़, चिलवनिया, बैसिया परेवा, मटियरिया, राजा टेंगरिहा, बैडारी, जिभियांव, मरवटिया, शिवपुर सहित दूरदराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने सरयू मैया को कड़ाई चढ़ाई और प्रसाद वितरण किया।
मेला स्थल पर प्रशासन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। कलवारी और लालगंज थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद तैनात थी।
राम जानकी मंदिर कुदरहा के महंत संत रामदास ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का दिन विशेष माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था।
महंत रामदास के अनुसार, इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से पूरे माह की पूजा-पाठ के समान फल प्राप्त होता है। इसे गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है, और इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
