ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

श्रद्धालु भक्त की अहले सुबह से लगीं भीड़ आखिर क्यों आइए जानते हैं खबर विस्तार से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत  प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त अहले सुबह से हीं सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर पहुंचने लगे थे।बहुत से श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में सतबहिनी पहुंच कर पवित्र झरना में स्नान किए।इसके बाद सभी श्रद्धालु भक्त भगवती मन्दिर सहित सभी नौ मंदिरों में पूजा अर्चना किए।बहुत से श्रद्धालु सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण किए ।पुजारी प्रवीण पाण्डेय ,नीतीश पाठक व आदित्य पाठक ने सभी को सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण कराए।मेला में सजे विभिन्न तरह के दुकानों पर खरीददारों की काफी भीड़ देखी गयी।पूजा सामग्री,श्रृंगार ,जलेवी पकौड़ी ,चाट चाउमीन की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी। देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही।सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल विकास समिति के सचिव मुरलीधर मिश्र,असर्फी सिंह,रमेश तिवारी,अखिलेश प्रसाद ,मुखिया पाण्डेय,संत हरिदास,देवी दयाल राम ,पारसनाथ सिंह ,निरंजन सिंह,अखिलेश सिंह सहित कई अन्य ने मेला के व्यवस्था संभालते देखे गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post