ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बक्सर विधानसभा क्षेत्र-200 से पोलिंग पार्टियाँ एवं पुलिस बल मतदान सामग्री के साथ रवाना.




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



बक्सर/ बिहार:- विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के मतदान के पूर्व बक्सर विधानसभा क्षेत्र-200 के मध्य विद्यालय, चुरमनपुर स्थित डिस्पैच सेंटर से आज पोलिंग पार्टियाँ एवं सुरक्षा बल मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विद्यानन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शुभम आर्य ने डिस्पैच स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया को व्यवस्थित, पारदर्शी और सुरक्षित रूप से संपन्न कराया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान कार्य से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया को समयबद्ध व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरा किया जाए।


जिलाधिकारी ने सभी Presiding Officers को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र पर पहुँचते ही PRO App पर अनिवार्य रूप से लॉगिन करें, ताकि रीयल-टाइम ट्रैकिंग, फील्ड मॉनिटरिंग एवं डिजिटल अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सशस्त्र बलों की तैनाती, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस को-सेक्टर के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान सामग्री की सुरक्षित परिवहन, रात्रि विश्राम निर्धारित स्थल पर, पोलिंग स्टेशन पर अनधिकृत भीड़ पर पूर्ण प्रतिबंध, मोबाइल डिपॉजिट सुविधा एवं मतदान उपरांत EVM की सुरक्षित जमा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिलाधिकारी विद्यानन्द सिंह ने कहा कि “लोकतंत्र का यह महापर्व अब प्रारंभ हो चुका है। सभी मतदाता 06 नवम्बर को मतदान कर बक्सर को गौरवान्वित करें।” जिला प्रशासन द्वारा ‘Mission 75% VTR’ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत मतदाताओं से अधिकतम मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की गई है। SVEEP संदेश:“लोकतंत्र को मजबूत बनाइए — 06 नवम्बर को मतदान अवश्य कीजिए।”

Post a Comment

Previous Post Next Post