ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

SSB सुरक्षा बल एवं गयाजी पुलिस की सयुंक्त छापेमारी में जाली नोट एवं हीरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।

 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


 ATH NEWS 11:-दिनांक 08/11/2025 को  मधुकर अमिताभ, कमांडेंट,को प्राप्त विश्वनीय आसूचना के आधार पर निर्देशानुसार वाहिनी के ‘ई’ समवाय धनगई गयाजी के सनोज राज, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में SSB एवं  जिला पुलिस- गयाजी, थाना- बाराचट्टी  के साथ संयुक्त तलाशी अभियान  के दौरान अनुष्का ऑनलाइन सेंटर, शोभ बाज़ार  से एक व्यक्ति को जिसका नाम अंशु कुमार, पुत्र जितेन्द्र दास, ग्राम-चैनपुर, थाना-बाराचट्टी, गया जी (बिहार)  को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से हेरोइन -5 ग्राम एवं  20,000/- रूपए के भारतीय जाली नोट  बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामद  प्रतिबंधित सामान को  थाना- बाराचट्टी, जिला-गया जी (बिहार) को विधिक कारवाई हेतु सौंप दिया गया ।


खिरयाद, बासकुंड बांध के पास के जगंल के क्षेत्र से अमेरिकी निर्मित पिस्टल- 01, जीवित एवं क्षतिग्रस्त कारतूस, बरामद।

आज दिनांक 10/11/2025 को  मधुकर अमिताभ, कमांडेंट को प्राप्त विश्वनीय आसूचना के आधार पर निर्देशानुसार वाहिनी के ‘एफ’ समवाय बन्नुबगीचा (लखीसराय) के  सौरव रंजन, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में SSB एवं  जिला पुलिस- लखीसराय, थाना- चानन  के साथ  संयुक्त तलाशी अभियान  के दौरान खिरयाद, बासकुंड (बांध के पास) के जगंल के क्षेत्र से अमेरिकी निर्मित पिस्टल- 01, जीवित एवं क्षतिग्रस्त कारतूस, डेटोनेटर, नक्सली दस्तावेज , पुस्तिकाएं, नक्सल लेवी रसीद की किताबें एवं नक्सली बैज आदि की बरामद की गयी।  

बरामद  अमेरिकी निर्मित पिस्टल एवं अन्य प्रतिबंधित समान को  थाना- चानन, जिला-लखीसराय (बिहार) को विधिक कारवाई हेतु सौंप दिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post