संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP:- दिनांक-14/12/2025 को आमस थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डोभी की ओर से भारी मात्रा में अवैध रूप से कोयला लदे कुछ ट्रक आमस थाना क्षेत्र से परिवहन की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले की गंभीरता को लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, गया के संयुक्त नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस विशेष टीम में जिला खनन पदाधिकारी, आमस थानाध्यक्ष सहित आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महापुर मोड़ के पास घेराबंदी की गई। पुलिस बल को अपनी ओर आता देख ट्रक छोड़कर कुछ व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें सशस्त्र बलों द्वारा पीछा कर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अवैध रूप से कोयला लदे कुल 06 ट्रकों को जप्त किया गया। इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-348/25, दिनांक 14/12/2025, धारा-303 (2)/317(2) बी0एन0एस0 एवं 21 mm (D*R) CPIMTS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
चारो पकड़ाए अभियुक्तों द्वारा झारखंड से अवैध रूप से कोयला लाने एवं झारखंड बॉडर पार कराने वाले इन्ट्री माफियाओं की भी पहचान की गई है।गया पुलिस अवैध खनन एवं अवैध परिवहन तथा इन्ट्री माफिया जैसी अपराधिक गतिविधियों पर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कार्य कर रही है तथा दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता :-
संजीव यादव,पि० निर्मल यादव, सा० तेन्दुआरा,
भोला यादव, पि० रामबली यादव, सा० बहलोलपुर, दोनों थाना चिरैयाकोट, जिना यात (उतरप्रदेश)।
रमेश यादव,पि० बुधिराम यादव, सा० बहलोलपुर, थाना दुल्लाहपुर, जिल् (उतरप्रदेश) निर्भय यादव,पि० स्व० मिठु यादव, सा० परोरिया थाना मजुरहन, जिला चतरा
बरामद सामान :-
अवैध कोयाला लदे ट्रक-06
