अंगद पाठक की रिपोर्ट।।
भोजपुर/आरा:- मोहनिया हाईवे पर धनगाई थाना क्षेत्र के महादेवा चौक शिवपुर मोड़ के पास एक भयावह सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज पर अचानक घने कुहासे ने दृश्यता को लगभग न के बराबर कर दिया था। इस बीच, एक अनाज लदा ट्रक सड़क पर धीरे-धीरे चल रहा था। ट्रक का चालक कुहासे के कारण रास्ता देख पाने में असमर्थ था और ट्रक को रुक-रुक कर चला रहा था।
आगे-आगे आ रहा एक खाली ट्रक अचानक अनाज लदे ट्रक से टकरा गया। कुछ ही पलों में हादसा और भी भयावह हो गया। खाली ट्रक के पीछे एक क्रेन आकर जोर से टकराई और उसके बाद एक स्वीफ्ट डिजायर कार भी दुर्घटनाग्रस्त होकर इन दोनों वाहनों से टकरा गई। देखते-देखते चार वाहन एक ही दिशा में चलने के बावजूद आपस में टकरा गए।
इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल था। पुलिस और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को पास के जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से एक की हालत इतनी नाजुक थी कि उसे इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए घटनास्थल पर कार्रवाई की। घायल लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना ने कुहासे के खतरे और सड़क सुरक्षा की महत्ता को एक बार फिर उजागर किया।
धनगाई थाना क्षेत्र में इस हादसे के बाद अब लोग जागरूक हो रहे हैं कि घने कुहासे में सावधानी बरतना जरूरी है, और सड़क पर धीमी गति से चलना ही सबसे सुरक्षित तरीका है।
