महराजगंज:-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव में आयोजित ब्रह्मभोज से लौट रहे 30 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुजहना बुजुर्ग गांव निवासी दिलीप मिश्रा (30) पुत्र ध्रुवनारायण मिश्रा मंगलवार की शाम अपने मौसा स्व. श्रीकिशुन के ब्रह्मभोज में शामिल होने सिसवनिया गांव आए थे। भोजन के बाद देर शाम वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कसमरिया के आगे वाल्मीकि चौराहा स्थित देवरिया ब्रांच की मधुबनी शाखा नहर पुल के उत्तर दिशा में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
बुधवार तड़के सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर में युवक को गिरा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मयफोर्स शव की पहचान कराने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही एक युवक ने मृतक की पहचान दिलीप मिश्रा के रूप में की।
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस की मदद से घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना पीछे से किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से होने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह

