महराजगंज :-जिला जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान हरिवंश (42) पुत्र बुद्धिराम, निवासी सेमरहवा, तहसील नौतनवा के रूप में हुई है, जो पिछले करीब छह महीने से दुष्कर्म के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद था।
जानकारी के अनुसार, बीते 12 दिसंबर को हरिवंश की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जेल प्रशासन ने उसे तत्काल जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दवाइयां देकर उसकी हालत सामान्य बताई और वापस जेल भेज दिया। इस दौरान पर्याप्त इलाज नहीं मिलने को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे।
मंगलवार की रात से बुधवार सुबह तक एक बार फिर उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। हालत नाजुक देख जेल प्रशासन ने उसे दोबारा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही जिला अस्पताल और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन से मृतक के मेडिकल रिकॉर्ड, इलाज से जुड़े दस्तावेज और डॉक्टरों की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
जेल प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि बंदी को समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई थी और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही उसे वापस जेल भेजा गया था। दूसरी ओर, पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह

