ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, महराजगंज पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा.

 




महराजगंज:-सरकारी योजनाओं और आर्थिक सहायता का लालच देकर आम लोगों को ठगने वाले एक संगठित साइबर गिरोह का महराजगंज पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में साइबर अपराध के खिलाफ अब तक की अहम उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में साइबर फ्राड और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी के नेटवर्क से जुड़े हुए थे और देश के विभिन्न राज्यों में संचालित कॉल सेंटरों तक बैंक खातों की पूरी किट पहुंचाकर ठगी की रकम का लेन-देन कराते थे।


सरकारी योजनाओं का झांसा, खातों का दुरुपयोग...

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं, अनुदान और आर्थिक सहायता दिलाने का लालच देकर उनके नाम से अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते थे। इसके बाद इन खातों की पूरी किट—पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक और लिंक मोबाइल सिम—बस या कूरियर के जरिए अन्य राज्यों में भेज दी जाती थी। इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी से प्राप्त धन को मंगाने और निकालने के लिए किया जाता था, जिससे खाताधारक अनजाने में अपराध की जद में आ जाता था।


चौंकाने वाली बरामदगी----

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से...


2 मोबाइल फोन,- 71 चैट पीडीएफ,76 बैंक खातों का विवरण,80 सिम कार्ड सहित मोबाइल नंबर,और 5600 रुपये नकद

बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि इन खातों के माध्यम से अब तक लाखों रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया जा चुका है। फिलहाल पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और कॉल सेंटरों का भी पर्दाफाश किया जा सके।


साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील.....

महराजगंज पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को सरकारी योजना या किसी भी लाभ के नाम पर अपना बैंक खाता, एटीएम कार्ड, पासबुक, ओटीपी या मोबाइल सिम कभी भी न सौंपें। अनजान कॉल, मैसेज या लिंक के जरिए मिलने वाले प्रलोभनों से सावधान रहें। यदि साइबर ठगी से संबंधित कोई भी संदेहास्पद गतिविधि नजर आए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें। पुलिस के अनुसार, सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।

गिरफ्तार अभियुक्त,हर्ष गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता, निवासी सिहांसनपुर पोस्ट कुड़ाघाट, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर।अनुराग गुप्ता पुत्र नीरज कुमार गुप्ता, निवासी सिहांसनपुर विछिया, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर।गिरफ्तारी टीम

प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव (साइबर थाना, महराजगंज),

हे0का0 प्रफुल्ल कुमार यादव,

का0 लालबहादुर यादव,

का0 संतोष शर्मा (साइबर थाना) शामिल रहे।

     प्रभारी महराजगंज

     कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post