महराजगंज:-साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच महराजगंज पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर आमजन का भरोसा मजबूत किया है। साइबर क्राइम थाना महराजगंज ने महज 5 दिवस के भीतर 6,37,351 रुपये की ठगी की पूरी धनराशि बरामद कर पीड़ित के खाते में वापस कराई।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में साइबर फ्राड के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पूरे प्रकरण का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी फरेंदा तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना द्वारा किया गया।
दिनांक 13 दिसंबर 2025 को आवेदक रम्भू जायसवाल पुत्र दीनानाथ, निवासी ग्राम उसका, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बैंक खाते से 6,37,351 रुपये बिना किसी जानकारी के निकाल लिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पता चला कि उक्त धनराशि नावी (Navi) एप के माध्यम से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर की गई थी। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित खातों को फ्रीज कराया और पूरी धनराशि सुरक्षित रूप से पीड़ित के खाते में वापस कराई।
पुलिस की इस कार्यवाही से न केवल पीड़ित को राहत मिली है, बल्कि साइबर अपराधियों को भी स्पष्ट संदेश गया है कि साइबर ठगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।धन वापस कराने वाली टीम प्र0नि0 सजनू यादव,उ0नि0 अमित यादव,हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह,का0आ0 प्रफुल्ल यादव,म0हे0का0 चन्द्रप्रभा वर्मा,का0 संतोष कुमार शर्मा रहे।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
