ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

वैदिक केयर हॉस्पिटल वाराणसी के तत्वाधान में एकदिवसीय नि :शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कांडी–भवनाथपुर मुख्य सड़क पर स्थित डूमरसोता मोड़ के समीप शुक्रवार को वैदिक केयर हॉस्पिटल, वाराणसी के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर के सहयोग से किया गया, जबकि चिकित्सा सेवाओं का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गोविंद शर्मा द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य जाँच शिविर में ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर के दौरान आँख, कान, नाक एवं गला ईएनटी शुगर, ब्लड प्रेशर बीपी  रक्त जाँच सहित अन्य सामान्य रोगों की जाँच की गई। इस अवसर पर लगभग 200 से अधिक मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरण की गईं।

डॉ. गोविंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं, ऐसे में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है, जिससे समय रहते बीमारियों की पहचान हो सके और गंभीर रोगों से बचाव किया जा सके। उन्होंने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जाँच कराने की अपील की।

दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है। आगे भी इसी तरह के सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने वैदिक केयर हॉस्पिटल, वाराणसी की पूरी चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त किया।

शिविर के सफल आयोजन में संगठन के सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया और लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की। मौके पर डॉ महेंद्र मौर्य, दृष्टि युद्ध आर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर, डॉक्टर गोविंद शर्मा, अमोल कुमार ,प्रकाश वर्मा ,विजय मेहता, राकेश सोनी ,सच्चिदानंद दुबे ,बटेश्वर मेहता, डूमरसोता मुखिया राजेश्वर शर्मा, मनोज वर्मा, डॉक्टर जितेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूदथे।

Post a Comment

Previous Post Next Post