ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कड़ाके की ठंड का सीधा असर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है आखिर कैसे आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर  सोन तटीय क्षेत्रों में गुरुवार से लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को पारा गिर कर 10 डिग्री तक पहुंच गया। साथ ही पूरे दिन धूप नहीं निकला। कड़ाके की ठंड का सीधा असर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। शीतलहर शुरू होते ही स्कूलों में छात्र उपस्थिति में भारी गिरावट दर्ज की गई है, कई विद्यालयों में उपस्थिति आधे से भी कम रह गई है।

ठंड के बावजूद बच्चे स्कूल आने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार द्वारा वर्तमान सत्र के लिए अब तक स्वेटर उपलब्ध नहीं कराए जाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। ठिठुरते हुए बच्चे किसी तरह विद्यालय पहुंच रहे हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता भी बढ़ती जा रही है।

 शीतलहर के कारण प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में ठंड लगने की शिकायतें सामने आने लगी हैं। छोटे बच्चों की सेहत को देखते हुए विद्यालय में ठंड से बचाव के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि शीतलहर को देखते हुए बच्चों के लिए अविलंब स्वेटर की व्यवस्था की जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय समय में भी अस्थायी बदलाव किया जाए, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post